कांस्टेबल ऑफ द मंथ अवार्ड से छह पुलिसकर्मी सम्मानित

कांस्टेबल ऑफ द मंथ अवार्ड से छह पुलिसकर्मी सम्मानित

जयपुर, 13 फ़रवरी (हि.स.)। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में गुरुवार को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने उत्कृष्ट, सराहनीय, मेहनत, लगन एवं समर्पण से कार्य करने वाले छह पुलिसकर्मियों को कांस्टेबल ऑफ द मंथ पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके साथ ही, राजकोप सिटीजन ऐप पर शिकायत के आधार पर त्वरित कार्रवाई कर मदद पहुंचाने वाले पुलिसकर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने कांस्टेबल संजय राहड (जिला पूर्व) थाना गांधीनगर में दर्ज लूट के एक मामले में तकनीकी विश्लेषण के जरिए दो नेपाली अभियुक्तों को गिरफ्तार करवाया। इस कार्रवाई में 3.29 लाख और सोने-चांदी के कीमती आभूषण बरामद किए गए। वहीं कांस्टेबल रोशन कुमार (जिला पश्चिम) साइबर अपराध अनुसंधान इकाई में कार्यरत रहते हुए 58 आरोपियों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई। साइबर शील्ड अभियान के तहत 100 करोड़ से अधिक की ठगी का खुलासा किया। कांस्टेबल रतिराम (जिला उत्तर) रामगंज थाना क्षेत्र से गुम हुए 13 वर्षीय मंदबुद्धि बालक को सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय पूछताछ के आधार पर खोजकर परिजनों को सकुशल सौंपा। कांस्टेबल राजेश कुमार (जिला दक्षिण) विधायकपुरी थाने में तैनात रहकर मोबाइल चोरी और गुमशुदा बच्ची के मामलों में अहम भूमिका निभाई। सीसीटीवी फुटेज की मदद से 12 मोबाइल बरामद कराए और एक 6 वर्षीय बच्ची को 10 घंटे में खोजकर परिजनों को सौंपा। कांस्टेबल राकेश कुमार (यातायात शाखा, पूर्व) दृ यातायात संचालन के दौरान एक दिव्यांग बुजुर्ग को सुरक्षित सड़क पार करवाकर मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया और कांस्टेबल संजय धायल (रिजर्व पुलिस लाइन) दृ नए आपराधिक कानूनों का प्रशिक्षण देने और पुलिस कर्मियों का मिशन कर्मयोगी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

राजकोप सिटीजन ऐप पर मदद करने वाले पुलिसकर्मियों को भी सम्मान

पुलिस आयुक्त ने सहायक उपनिरीक्षक सुनीता और कांस्टेबल अशोक कुमार को नीड हेल्प राजकॉप ऐप पर आई शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने कहा कि पुलिसकर्मियों की त्वरित कार्रवाई, तकनीकी दक्षता और संवेदनशीलता समाज में सुरक्षा और विश्वास को मजबूत करती है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को इसी जोश और समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर