कौशल विकास कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को मिला रोजगार संबंधी प्रशिक्षण

पौड़ी गढ़वाल/देहरादून, 9 मार्च (हि.स.)। गढ़वाल विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर में समाजशास्त्र विभाग व महिंद्रा एंड महिंद्रा के नांदी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित छह दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यशाला में 90 से अधिक छात्राएं प्रतिभाग कर रही हैं।

गणित विभाग सभागार में आयोजित इस कार्यशाला में फाउंडेशन प्रशिक्षक डिंपल सैनी और हर्षवर्द्धन सैनी ने रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शारीरिक भाषा, आकर्षक बायोडाटा निर्माण, समस्या समाधान क्षमता और साक्षात्कार की तैयारी पर विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षकों से सवाल-जवाब भी किए।

समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. लामू और अतिथि शिक्षिका डॉ. धारणा ने भी छात्रों को कौशल विकास से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। डॉ. लामू ने बताया कि कार्यशाला में भाग लेने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे, जो उनके करियर में सहायक साबित होंगे।

----

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

   

सम्बंधित खबर