नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (हि.स.)। जामिया मिल्लिया इस्लामिया परिसर में मंगलवार को दिवाली के आयोजन के दौरान छात्रों के दो गुटों में हंगामा हो गया। एक पक्ष ने दिवाली के कार्यक्रम को रोका और फिलीस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। दीये बुझाने और नारे लगाने के बाद हंगामा शुरू हो गया। दोनो गुटों के बीच हाथापाई हुई।
दिवाली पर कार्यक्रम का आयोजन कर रहे छात्रों का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने रंगोली हटवाते हुए दीये बुझा दिए। बताया गया है कि इस घटना पर जामिया परिसर में करीब आधा घंटा तक हंगामा हुआ। एक वीडियो देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। तब तक दोनों गुट वहां से जा चुके थे।
दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी रवि कुमार ने कहा कि किसी भी पक्ष की ओर से देर रात तक कोई शिकायत नहीं मिली। शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। विश्वविद्यालय परिसर के अंदर का मामला है। उसे जल्द शांत करा दिया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी