मुंबई, 13 दिसंबर (हि.स.)। माहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के झोपड़पट्टी वासियों के लिए बड़ी घोषणा की है। झोपड़ों में रहने वालों को अब मालिकाना हक के पट्टे देने का ऐलान किया गया है. इससे कुल 2.5 लाख लोगों को फायदा होगा।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि पिछले 30-40 वर्षों से लगातार मांग हो रही थी कि झोपड़ा वासियों को मालिकाना हक के पट्टे मिलें। साल 2014 में जब मैं मुख्यमंत्री था, तब कुछ फैसले लिए गए थे तब भी पट्टे बांटने का काम शुरू हो गया था। लेकिन साल 2019 के बाद यह पूरी तरह से बंद हो गया था। अब हमने सारी रुकावटें दूर कर दी हैं।
मुख्यमंत्री के अनुसार शनिवार को एक हजार लोगों को मालिकाना हक के पट्टे दिए गए। हमने नागपुर मॉडल तैयार किया है। हमारी सरकार ने पूरे महाराष्ट्र के लिए इसका जीआर लागू कर दिया है। यदि किसी के पास कच्चा घर है, तो पक्का घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना से आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके 50 हजार लाभार्थी होंगे और अब तक 25 हज़ार बन चुके हैं। इसके लिए अलग-अलग प्रक्रिया हैं और यह चल रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार



