ऑडियो रिले से बताए जाएंगे स्मार्ट मीटर के फायदे, मुख्य अभियंता ने दिखाई हरी झंडी
- Admin Admin
- Dec 26, 2024
लखनऊ, 26 दिसंबर (हि.स.)। स्मार्ट मीटर को लेकर चलाए जा रहे उपभोक्ता जागरूकता अभियान के अंतर्गत लखनऊ सेंट्रल जोन में प्रचार वाहन की शुरुआत की गई। इस प्रचार वाहन के माध्यम से बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के फायदे बताए जाएंगे, जिससे लोगों में स्मार्ट मीटर को लेकर व्याप्त भ्रान्तियां निकाली जा सकें और उपाभोक्ताओं में उसके प्रति सकारात्मक भाव पैदा हो। इसकी शुरुआत जोन के मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर की। इस दौरान लेसा सिस गोमती जोन के चौक डिवीजन में रवि कुमार अग्रवाल ने स्मार्ट मीटर योजना को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बताया और सभी उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर लगवाने की अपील की। मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह तकनीक उपभोक्ता की दिनचर्या को और आसान बनाती है। इस मीटर के द्वारा जो रीडिंग आएगी, वह एकदम सही होगी। पहले जो समस्याएं आती थीं, वह अब नहीं आएंगी। स्मार्ट मीटर केवल तकनीकी उन्नति का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह बिजली खपत और बचत में एक क्रांतिकारी बदलाव लाता है। इस दौरान उन्होंने उपभोक्ताओं से अपने घरों में स्मार्ट मीटर लगवाने का आग्रह भी किया।
03 करोड़ 09 लाख से अधिक लगाए जाने हैं स्मार्ट
उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना RDSS (रीवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) के तहत 03 करोड़ 09 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं, जिनमें से 16 लाख 41 हजार से ज्यादा स्मार्ट मीटर अब तक लगाए जा चुके हैं। मौजूदा समय में आम उपभोक्ताओं के साथ-साथ वीवीआईपी उपभोक्ताओं के यहां भी स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। जनप्रतिनिधियों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने के संदेश से यह स्पष्ट है कि यह तकनीक सिर्फ आम जनता के लिए नहीं, बल्कि हर वर्ग के लिए उपयोगी है।
टेक्नोलॉजी के दौर में इसलिए जरूरी है स्मार्ट मीटर
- रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सकती है। उपभोक्ता अपनी खपत को देख सकते हैं और उसे अपनी जरूरत के हिसाब से नियंत्रित भी कर सकते हैं। गलत बिलिंग से छुटकारा भी मिलता है, क्योंकि मीटर रीडिंग में मानवीय भूल की गुंजाइश नहीं रहती है। इसमें ऊर्जा बचत होती है। यह बिजली चोरी को रोकता है और अधिक खपत पर अलर्ट देता है। ऑनलाइन सुविधाएं भी हैं। बिल भुगतान और खपत की जानकारी सीधे मोबाइल पर उपलब्ध है। यह पर्यावरण हितैषी है। ऊर्जा की बचत कर यह पर्यावरण संरक्षण में योगदान देता है
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय