डीडीसी में पर्यवेक्षिका और सेविका के बीच वितरित किया स्मार्टफोन

स्मार्टफोन का वितरण करते डीडीसी

रामगढ़, 8 अप्रैल (हि.स.)। महिला पर्यवेक्षिकाओं और आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच मंगलवार को डीडीसी रोबिन टोप्पो ने स्मार्टफोन का वितरण किया। यह स्मार्टफोन

महिला बाल विकास विभाग और सामाजिक सुरक्षा विभाग ने रामगढ़ जिले को उपलब्ध कराया था।

डीडीसी ने बताया कि कार्यों के बेहतर संचालन के लिए विभाग ने स्मार्टफोन उपलब्ध कराया है। आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए कुल 1042 स्मार्टफोन बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को उपलब्ध कराया गया।

वहीं 21 महिला पर्यवेक्षिकाओ को स्मार्टफोन उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खालको, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं सभी महिला पर्यवेक्षिकाएं उपस्थित थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर