अमौसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दाैरान हज यात्रियों के विमान के पहिए से निकला धुआं
- Admin Admin
- Jun 16, 2025

लखनऊ, 16 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (अमौसी) पर हज यात्रियाें काे लेकर आ रहा विमान हादसा हाेने से बच गया। जेद्दा से आए विमान के लैंडिंग के दाैरान पहिया से धुआं निकलते देखा गया। एयरपाेर्ट पर तैनात फायर टीम ने धुआं काे चिंगारी बनकर आग फैलने से पहले राेक लिया। यह घटना रविवार की है। साेमवार काे इसका एक वीडियाे भी साेशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जाे चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताया गया कि सऊदी अरब एयरलाइंस का विमान (एसवी 3112) जेद्दा से हज यात्रियों को लेकर लौटा था। इस विमान में कुल 242 यात्री सवार थे। एयरपोर्ट प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक अमौसी एयरपोर्ट पर रविवार सुबह लैंडिंग के बाद टैक्सी-वे पर जाते वक्त सऊदी अरब एयरलाइंस के विमान के बाएं पहिये से चिंगारी और तेज धुआं उठने लगा। सभी को सुरक्षित उतार लिया गया है। पायलट की सूचना पर फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर फोम और पानी डालकर उठ रहे धुएं व आग काबू पाया। का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक