सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में ब्रेक बाइंडिंग से उठा धुआं, यात्रियों में अफरा-तफरी 

मीरजापुर, 21 जनवरी (हि.स.)। सीमांचल एक्सप्रेस (12487) ट्रेन विंध्याचल स्टेशन से गुजरने के दौरान एसी बी-दाे कोच के नीचे ब्रेक बाइंडिंग के कारण धुआं उठने की घटना सामने आई। इससे ट्रेन यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

मंगलवार सुबह ट्रेन विंध्याचल से गुजर रही थी। तब आरपीएफ उप निरीक्षक एसके सिंह ने धुआं उठते देखा और तुरंत बिरोही स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इसके बाद ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन) बंद कर दी गई और ट्रेन किलोमीटर नंबर 746/29 पर रोक दी गई। आरपीएफ, आरपीएसएफ और टेक्निकल स्टाफ मौके पर पहुंचे। यात्रियों को शांत कराया गया और कोच की जांच की गई।

मैन्युअल रिलीज कर व्हील को फायर एक्सटिंग्विशर से ठंडा किया गया। ट्रेन को पूर्वाह्न 11:17 बजे ठीक कर 11:30 बजे गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। घटना में किसी आपराधिक हस्तक्षेप का संकेत नहीं मिला। मौके पर जीआरपी और स्थानीय पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर