प्रयागराज में 18 लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार गांजा तस्कर एवं पुलिस अधिकारियों का छाया चित्र

प्रयागराज, 14 मई (हि.स.)। नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने बुधवार को गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास से 150 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 18 लाख रुपये आंकी जा रही है।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत एवं अपर पुलिस उपायुक्त पुष्कर वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबूगंज चौधरी गली निवासी ओम प्रकाश केसरवानी है। यह भांग की दुकान का सेल्समैन है। पुलिस टीम ने उसके घर से लगभग 150 किलो 200ग्राम गांजा बरामद किया है।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह बिहार के निवासी सुनील कुमार चंद्रवंशी से पांच हजार रुपये में गांजा खरीद कर लाता और यहां दुकान से पुड़िया बनाकर बेंचता था।

डीसीपी गंगानगर ने बताया कि पकड़े गए तस्कर से कुछ अहम जानकारी मिली है। उसके आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़ते पूरे गिरोह में शामिल अपराधियाें की तलाश में टीम काे लगाया गया है। डीसीपी ने यह भी बताया कि आराेपित के खिलाफ सामाजिक अपराध की धारा बढ़ाते हुए सम्पत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार आरोपित एवं संबंधित दुकान की भी जांच की जाएगी। गुण एवं दोष के आधार पर भांग की दुकान का लाइसेंस भी निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। आरोपित के खिलाफ इससे पूर्व भी तीन मुकदमे दर्ज हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर