तस्करों की साजिश नाकाम, सीमा पर बीएसएफ ने बरामद किया 14 लाख का अवैध सोना और चांदी

कोलकाता, 12 मार्च (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी के खिलाफ बीएसएफ की मुस्तैदी एक बार फिर देखने को मिली। बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के सतर्क जवानों ने नदिया और उत्तर 24 परगना जिलों में दो अलग-अलग घटनाओं में तस्करी के प्रयासों को विफल कर दिया। इस दौरान 116 ग्राम सोना और 7.1 किलोग्राम चांदी जब्त की गई, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 13 लाख 95 हजार 571 रुपये आंकी गई है।

बीएसएफ की 194वीं वाहिनी को 11 मार्च को सूचना मिली थी कि नदिया जिले के मझदिया और नलुपुर गांव में एक संदिग्ध व्यक्ति बांग्लादेश से सोने की तस्करी कर सकता है। सूचना के आधार पर जवानों ने दोनों स्थानों पर विशेष नाका लगाया। चेकिंग के दौरान जब एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई तो उसके पर्स से एक सोने की बार बरामद हुई। जवानों ने तुरंत उसे हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए सीमाचौकी पुट्टीखली ले गए।

पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह पुट्टीखली गांव का निवासी है और कैरियर के रूप में काम करता है। उसने कबूल किया कि वह यह सोने की बार कृष्णागंज में पुलिया के पास एक अज्ञात व्यक्ति को देने जा रहा था, जिसके बदले उसे 500 रुपये मिलने थे। हालांकि, बीएसएफ की सतर्कता के कारण उसकी यह साजिश नाकाम हो गई और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

इसी दिन उत्तर 24 परगना जिले के 143वीं वाहिनी के जवानों ने सीमाचौकी बिठारी के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोका। जब उसकी तलाशी ली गई तो मोटरसाइकिल के साइलेंसर से 7.1 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद हुए। इसके बाद तस्कर को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ के लिए सीमाचौकी बिठारी लाया गया।

दोनों मामलों में गिरफ्तार तस्करों को जब्त किए गए सोने और चांदी के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है। इस तस्करी से जुड़े अन्य तथ्यों की भी जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर