यमुनानगर: दो सरकारी स्कूलों में सांप निकले, बच्चों में दहशत
- Admin Admin
- Jul 01, 2025
यमुनानगर, 1 जुलाई (हि.स.)। यमुनानगर में गांव अलाहर के सरकारी स्कूल में मंगलवार काे छह फीट लंबा सांप निकलने से हड़कंप मच गया। इसी तरह का मामला चार दिन पहले गांव कांजनु से भी आया। जहां स्कूल की सफाई करते वक्त सात फीट लंबा सांप स्कूल प्राचार्या के कार्यालय में घुस गया। जिसे मार दिया गया।
गांव अलाहर के मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल के जेबीटी शिक्षक रामेश्वर ने मंगलवार को बताया कि काफी दिनों की छुट्टियों के बाद आज सुबह स्कूल खुला तो बच्चों के आने से पहले सफाई कर्मचारी स्कूल की सफाई कर रहे थे। तभी बाल वाटिका में छोटे बच्चों के बैठने के लिए रखे गद्दों के बीच में एक छह फुट का काला सांप दिखाई दिया। जिसे वह डर गया और उसने शोर मचाकर सभी स्टाफ को वहां बुला लिया। इसके बाद बड़ी मशक्कत से सांप को डंडों की सहायता से पकड़ कर स्कूल के बाहर छोड़ दिया गया।
गौरतलब है कि इसी तरह मामला चार दिन पहले गांव कांजनु के राजकीय माध्यमिक स्कूल का मामला भी सामने आया। जहां स्कूल की सफाई के दौरान एक सात फीट का काला सांप निकला और वह प्रधानाचार्य के कार्यालय में घुस गया। इसके बाद सफाई कर्मचारी व स्टाफ के लोगों ने मिलकर उसे मार दिया और उसे बाहर फेंक दिया।
इंचार्ज अनिल ने मंगलवार को बताया कि स्कूल के पास कूड़े के ढेर लगे हुए है, जिसके कारण बारिश में खेतों से सांप इधर आ गया। लेकिन इस तरह से स्कूल में सांप निकलने से बच्चों के अंदर दहशत का माहौल बना हुआ है। बरसात में बच्चों को हमेशा ही डर लगा रहता है।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग



