Snowfall in Upper Areas जम्मू संभाग के कठुआ क्षेत्र की बनी तहसील के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी, निचले इलाकों में बारिश न होने के चलते किसान परेशान
- editor i editor
- Dec 10, 2024
Snowfall in Upper Areas बनी के ऊपरी इलाकों में बर्बरी होने से निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है जबकि बनी और उसके आसपास के इलाकों में बारिश ना गिरने से किसनों की परेशानी और बढ़ गई है! तहसील बनी के सरथल,छंत्रकला, बासुकी नाग, नुकनाली माता, डागर के ऊपरी इलाके और भंडार के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने से बनी बस के आसपास इलाकों में ठंड की बढ़ोतरी पाई गई है पिछले कुछ महीनो से किस बारिश की उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन बारिश न होने से किसनों की चिंता और बढ़ गई है! स्थानीय किसानों का कैहना है कि वह फसल को नहीं लगा पाए हैं और जो फसल लगाई थी वह भी खराब हो गई है जहां तक की इलाके में पानी की समस्या भी आ रही है! किसानों द्वारा लगाई गई सब्जियों पर भी बारिश न होने के चलते प्रभावित हो गई है! अगर बारिश नहीं हुई हुई तो सुखा पडना तय है