इस वर्ष अब तक 2.51 लाख तीर्थ यात्रियों ने किये बाबा बर्फानी के दर्शन

भारी बारिश के कारण पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए स्थगित


पहलगाम, 17 जुलाई । इस वर्ष अभी तक 2.51 लाख तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। आज 17 जुलाई को दोपहर 2 बजे तक 5,110 तीर्थयात्रियों ने श्री अमरनाथ जी की पवित्र गुफा के दर्शन किए हैं।

श्राइन बोर्ड के कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष 3 जुलाई को यात्रा शुरू होने के बाद से यात्रा के पहले 15 दिनों में पवित्र गुफा के दर्शन करने वाले यात्रियों की कुल संख्या लगभग 2.51 लाख तक पहुंच गई है। यात्रा की शुरुआत से ही देश-विदेश से तीर्थयात्री इस तीर्थस्थल पर आ रहे हैं।

   

सम्बंधित खबर