समाज कल्याण की पेंशन के लिए बैंक खातों को आधार से जोड़ने की अपील
- Admin Admin
- May 10, 2025

नैनीताल, 10 मई (हि.स.)। पेंशन योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों से अपील की गयी है कि वे अपने बैंक खातों को आधार संख्या से अनिवार्य रूप से जोड़ लें। जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम ने बताया कि राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत नैनीताल जनपद में कुल 13356 पेंशनर हैं, जिनमें से 12538 के बैंक खातों में आधार सीडिंग हो चुकी है, जबकि 818 लाभार्थियों की सीडिंग अब भी शेष है।
सरकार के निर्देशों के तहत विभाग द्वारा गैर-आधार सीडिंग वाले लाभार्थियों के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई पेंशनर 20 मई 2025 तक अपने बैंक खाते को आधार से सीड नहीं कराता है, तो उसे अनुपस्थित मानते हुए उसकी पेंशन अस्थायी रूप से रोकी जा सकती है। बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए संबंधित विकासखंड कार्यालय के सहायक समाज कल्याण अधिकारी या जिला समाज कल्याण अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। टोल फ्री नंबर 7579454688 व 6395221188 पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी