सूरजपुर सुशासन तिहार: दिव्यांगों को समाज कल्याण विभाग ने बांटे उपकरण
- Admin Admin
- May 05, 2025

बलरामपुर, 5 मई (हि.स.)। सुशासन तिहार के अंतर्गत सूरजपुर जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा आज सोमवार को दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को उपकरण बांटी गई। जनपद पंचायत रामानुजनगर के ग्राम अगस्तपुर निवासी अंबिका प्रसाद राजवाड़े, जो कि 55 प्रतिशत अस्थि बाधित हैं उन्होंने सुशासन तिहार के अंतर्गत ट्रायसिकल हेतु आवेदन किया था। प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें ट्रायसिकल प्रदान किया गया।
इसी क्रम में ग्राम भैयाथान, रजवारीपारा के 75 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक गोविन्द राम को जिला अस्पताल सूरजपुर में कान की जांच के उपरांत आज कलेक्टर सूरजपुर के माध्यम से समाज कल्याण विभाग द्वारा श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया गया। इसके अलावा आज समाज कल्याण विभाग ने ग्राम जमदाई निवासी तोता राम को व्हील चेयर तथा 80 वर्षीय अतिवृद्ध देवधारी यादव को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय