सामाजिक कार्यकर्ता ने बाबुल सुप्रियो और अभिजीत गांगुली के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
- Admin Admin
- Jan 04, 2025
हावड़ा, 04 जनवरी (हि. स.) । पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री बाबुल सुप्रियो और भारतीय जनता पार्टी के सांसद अभिजीत गांगुली के बीच शुक्रवार रात दूसरी हुगली ब्रिज पर हुई तीखी बहस ने न केवल यातायात बाधित किया, बल्कि सामाजिक परिवेश नष्ट करने का आरोप लगा है। एक सामाजिक कार्यकर्ता ने इन दोनों जनप्रतिनिधियों के बर्ताव को सामाजिक वातावरण खराब करने वाला बताया है। उसने इस बावत पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।
शुक्रवार रात बाबुल सुप्रियो और अभिजीत गांगुली के बीच तीखी बहस हुई, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे के प्रति अपशब्दों का प्रयोग किया। इस विवाद के कारण दूसरी हुगली ब्रिज पर करीब 20 मिनट तक यातायात ठप रहा। बाबुल सुप्रियो ने दावा किया कि अभिजीत गांगुली ने उनके माता-पिता को लेकर अपमानजनक बातें कही, जिससे माहौल और बिगड़ गया।
-----
सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत
हावड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप बोस ने इस घटना को लेकर हावड़ा और कोलकाता पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का ऐसा व्यवहार समाज पर बुरा प्रभाव डालता है। युवाओं को इससे क्या सीख मिलेगी? प्रताप बोस ने पुलिस से इन दोनों नेताओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
प्रताप बोस ने यह भी आरोप लगाया कि अगर ऐसी हरकत कोई आम नागरिक करता, तो पुलिस तुरंत कार्रवाई करती। लेकिन, प्रभावशाली व्यक्ति होने के कारण बाबुल सुप्रियो और अभिजीत गांगुली के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो वे उच्च न्यायालय का रुख करेंगे।
इस मामले में अब तक पुलिस या दोनों जनप्रतिनिधियों की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। सामाजिक कार्यकर्ता का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को अपने आचरण से समाज के लिए एक मिसाल पेश करनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर