उधमपुर मुठभेड़ में सैनिक का सर्वोच्च बलिदान, अभियान जारी
- Admin Admin
- Apr 24, 2025

उधमपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के बसंतगढ़ में आज आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक सैनिक का सर्वोच्च बलिदान हो गया। यह सूचना भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कोर ने एक्स हैंडल पर साझा की है।
व्हाइट नाइट कोर ने कहा कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर आज बसंतगढ़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियान शुरू किया गया। इस दौरान भीषण गोलीबारी शुरू हुई। शुरुआती मुठभेड़ में एक बहादुर जवान को गंभीर चोटें आईं। बेहतरीन चिकित्सा प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। अभियान जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह