सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिक राष्ट्र की सुरक्षा और विकास की गारंटी हैंः उपराज्यपाल

जम्मू, 14 जनवरी (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज सशस्त्र सेना दिवस पर पूर्व सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिक राष्ट्र की सुरक्षा और विकास की गारंटी हैं।

एक्स के माध्यम से उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि मैं सभी बहादुर जवानों, वीर नारियों और हमारे सशस्त्र बलों के बहादुर परिवारों के प्रति कृतज्ञता में अपना सिर झुकाता हूं। उन्होंने कहा कि सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिक राष्ट्र की सुरक्षा और विकास की गारंटी हैं। उन्होंने कहा कि सैनिकों और वयोवृद्धों के कल्याण के लिए ठोस कदम उठाना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि शहीद का घर पवित्र मंदिर होता है। यह भावना और सम्मान आम आदमी के मन में होना चाहिए। प्रशासन और समाज उन लोगों के प्रति आभार व्यक्त कर सकता है जिन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करके और यह सुनिश्चित करके देश के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया कि वे आराम और सम्मान का जीवन जीएं।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर