रामगढ़, 11 नवंबर (हि.स.)। झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है। इससे पहले 12 नवंबर को पोलिंग पार्टी ईवीएम के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना की जाएगी। डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार ने सोमवार को संयुक्त रूप से चुनाव की सुरक्षा में लगे जवानों को ब्रीफ किया। इस दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा में लगे जवानों को ईवीएम की सुरक्षा, पोलिंग पार्टी की सुरक्षा, मतदान केंद्रों की सुरक्षा और फिर पोलिंग पार्टी को वापस स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने की सुरक्षा के बारे में बताया गया।
इस दौरान उन्हें क्या करना है और क्या नहीं करना है, इसके बारे में भी बारीकी से बताया गया। किस तरह मतदान केंद्र के आसपास चौकन्ना रहना है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व चुनाव के दौरान उपद्रव ना कर सके। स्वच्छ, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए सामान्य पर्यवेक्षक सौमेंदु कुमार दास, पुलिस पर्यवेक्षक देवव्रत दास, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, पतरातू एसडीपीओ पवन कुमार, होमगार्ड की जिला समादेष्टा लिलिमा सुरीन के द्वारा रामगढ़ कॉलेज में सेक्टर पुलिसपदाधिकारियों, जिला बल, गृहरक्षक तथा बाहर से आये सीएपीएफ कम्पनी के सभी पुलिसपदाधिकारी, कर्मियों को सुरक्षित रूप से ईवीएम मशीन को बुथ पर ले जाने, शांतिपूर्ण रूप से मतदान करवाने का निर्देश दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश