शासकीय गोठान से अज्ञात चोरों ने उड़ाये सोलर प्लेट एवं स्टार्टर, पंचायत सचिव ने थाने में लिखाई रिपोर्ट

रायगढ़, 10 अगस्त (हि.स.)। रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र के शासकीय गोठान में लगे सोलर प्लेट एवं स्टार्टर चोरी के मामले में शन‍िवार को पंचायत सचिव की रिपोर्ट पर लैलूंगा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लिबरा के सचिव अमल कुमार पैंकरा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वर्ष 2022 में ग्राम पंचायत लिबरा के शासकीय गोठान में क्रेडा योजना अंतर्गत सोलर प्लेट लगाया था। 07 अगस्त की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने शासकीय संपत्ति गोठान में लगे 05 सोलर प्लेट एवं स्टार्टर को चोरी कर लिया गया है। गांव में आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद चोरी गए सामान के नहीं मिलने के बाद आज पंचायत सचिव ने उक्त मामले की शिकायत थाने में की है। बहरहाल पंचायत सचिव की रिपोर्ट के बाद लैलूंगा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 303 (2) के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले को जांच में ले लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान / चन्द्र नारायण शुक्ल

   

सम्बंधित खबर