गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी एक्सप्रेस पठानकोट स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी

-जम्मूतवी स्टेशन पर रिडवलपमेंट कार्य के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी

अहमदाबाद, 3 जनवरी (हि.स.)। उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन पर रिडवलपमेंट कार्य हेतु ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी। इसकी वजह से जहां कुछ ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट होंगी वहीं कुछ ट्रेनों को शॉर्ट ऑरिजिनेट किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल की ओर से जारी सूचना के अनुसार 7 से 13 जनवरी 2025 तक गांधीनगर कैपिटल से चलने वाली ट्रेन संख्या 19223 गांधीनगर कैपिटल - जम्मूतवी एक्सप्रेस पठानकोट स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और यह ट्रेन पठानकोट और जम्मूतवी स्टेशनों के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

इसी तरह 12 जनवरी को साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 19415 साबरमती-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस फिरोजपुर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा यह ट्रेन फिरोजपुर और श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशनों के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। 12 जनवरी को भावनगर टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 19107 भावनगर टर्मिनस-शहीद कप्तान तुषार महाजन एक्सप्रेस जलंधर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा यह ट्रेन जलंधर और शहीद कप्तान तुषार महाजन स्टेशनों के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

शॉर्ट ऑरिजिनेट होने वाली ट्रेनें : 8 से 14 जनवरी 2025 तक ट्रेन संख्या 19224 जम्मूतवी-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस पठानकोट से शॉर्ट ओरिजिनेट (प्रारंभ) होगी तथा यह ट्रेन जम्मूतवी और पठानकोट स्टेशनों के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। 14 जनवरी 2025 की ट्रेन संख्या 19416 श्री माता वैष्णो देवी कटरा - साबरमती एक्सप्रेस फिरोजपुर से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा और फिरोजपुर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। 13 जनवरी 2025 की ट्रेन संख्या 19108 भावनगर टर्मिनस - शहीद कप्तान तुषार महाजन एक्सप्रेस जलंधर से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा शहीद कप्तान तुषार महाजन और जलंधर स्टेशनों के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर