अरेराज स्थित सोमेश्वरधाम का होगा पर्यटकीय विकास, 106 करोड़ होगे खर्च

अरेराज सोमेश्वर महादेव मंदिर

पूर्वी चंपारण,05 फरवरी (हि.स.)।

बिहार के काशी कहे जाने वाले अरेराज स्थित प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ धाम के पर्यटकीय विकास को लेकर राज्य सरकार ने प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दिया है। मनोकामना पूरक पंचमुखी सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर और उसके आसपास के स्थलों के चौमुखी विकास के लिए 106 करोड़ रुपये खर्च किये जायेगे।

नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर के विकास की घोषणा करने की घोषणा की थी ।जिसके बाद पिछले एक माह के अंदर ही जिला प्रशासन व बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने स्थलीय निरीक्षण के उपरांत डीपीआर तैयार कर सौंप दिया था। जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। जिसकी सूचना मिलते ही अरेराज सहित पूरे जिलेवासियो में हर्ष व्याप्त है।

लोगों ने मुख्यमंत्री के साथ ही स्थानीय प्रशासन व क्षेत्रीय विधायक सुनील मणि तिवारी के प्रति आभार व्यक्त किया है। यहां बता दे कि जिला मुख्यालय से दक्षिण करीब 28 किलोमीटर दूरी पर गंडक नदी के तलवटी अरेराज में विराजमान बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर का वर्णन रामायण सहित कई वेद पुराणों में है।ऐसी मान्यता है,कि सोमेश्वरनाथ को जलाभिषेक से पुत्र प्राप्ति के सभी मनोकामना पूरी होती है। यहां अंनत चतुर्देशी,महाशिवरात्रि, बसंत पंचमी सावन व भाद्र मास में बड़ी संख्या में बिहार के विभिन्न जिलो के साथ ही यूपी और नेपाल से श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचते है। इस महत्व को देखते हुए पिछले कई सालो से यहां के पर्यटकीय विकास करने की मांग की जा रही थी।जिसकी स्वीकृति मिल गई है।

बिहार सरकार द्धारा जारी पत्र में बताया गया है,कि पूर्वी चम्पारण जिलान्तर्गत सोमेश्वरनाथ मंदिर, अरेराज में पर्यटकीय विकास कार्य हेतु प्राक्कलित राशि 54,22,60,300/- (चौवन करोड़ बाईस लाख साठ हजार तीन सौ) रुपये से दो अदद पुल निर्माण हेतु प्राक्कलित राशि 15,79,58,000/- (पन्द्रह करोड़ उनासी लाख अनठावन हजार) रुपये के साथ कुल राशि 70,02,18,300/--(सत्तर करोड़ दो लाख अठारह हजार तीन सौ) रुपये एवं पथ निर्माण विभाग द्वारा पथ प्रमंडल मोतिहारी अन्तर्गत अरेराज शिव मंदिर से फतुहा चौक पथ के कि०मी० 0.00 से 10.30 कि०मी० के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु प्राक्कलित राशि 36,52,05,000/- (छत्तीस करोड़ बावन लाख पांच हजार) रुपये कुल योग 106,54,23,300/- (एक अरब छः करोड़ चौवन लाख तेइस हजार तीन सौ) रुपये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर