बेटे ने माँ को डंडे से पीटकर मार डाला, गिरफ्तार

दुमका, 16 मार्च (हि.स.)। जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के धोबाचापड़ गांव में एक बेटे ने अपनी बूढ़ी माँ को पीटकर जान ले लिया है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी बेटा जियालाल देहरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। घटना शुक्रवार रात की है।

मृतका 65 वर्षीय चाँदमुनी महारानी है। वह मूलरूप से धोबाचापड़ गांव के पहाड़िया टोला की रहने वाली थी। मृतका के छोटे बेटे बाबूराम देहरी ने बताया कि वह काम करने गया हुआ था। शुक्रवार शाम को घर पहुँचा। मौत कैसे हुई उसकी जानकारी नहीं है।

घटना के सम्बंध में आरोपी की पत्नी प्रमिला महारानी ने बताया कि शुक्रवार को सभी होली मना रहा था। शाम करीब 4 बजे माँ चाँदमुनी महारानी और बेटा जियालाल देहरी के बीच कहासुनी हुई। इसी बीच जियालाल ने डंडे से अपनी माँ को पीटने लगा, वह दोनों के बीच झगड़ा में बीच-बचाव किया। रात करीब 9 बजे सास की मौत हो गई।

ग्राम प्रधान चन्द्रराय मरांडी ने बताया कि जियालाल ने अपनी मां को डंडे से पीटा, जिसके बाद रात में उसकी मौत हो गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

   

सम्बंधित खबर