बेटे ने पैसे के लालच में मां को गला दबाकर मारा और लगा दी आग, तीन दिन बाद थाने में किया आत्मसमर्पण
- Admin Admin
- Mar 31, 2025

कोलकाता, 31 मार्च (हि. स.)। उत्तर 24 परगना जिलांतर्गत पाटुली में एक बुजुर्ग महिला की रहस्यमय मौत का मामला आखिरकार सुलझ गया। घटना के तीन दिन बाद महिला के बेटे ने खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर स्वीकार किया कि उसने ही अपनी मां की हत्या की है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान मालविका मित्रा (70) के रूप में हुई है। बुधवार दोपहर को उनका जला हुआ शव उनके घर से बरामद किया गया था। जांच में सामने आया कि पहले उनका गला घोंटा गया और फिर शव को जलाने की कोशिश की गई थी।
घटना के बाद से ही मालविका के बेटे अभिषेक मित्रा का कोई पता नहीं था, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। आखिरकार, रविवार शाम को अभिषेक खुद थाने पहुंचा और अपराध कबूल कर लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अभिषेक एक निजी बैंक में अस्थायी कर्मचारी है और अपनी मां के साथ विद्यासागर कॉलोनी में रहता था। पूछताछ में उसने बताया कि उसे अपने खर्चों के लिए पैसों की जरूरत थी, इसलिए उसने अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले पाटुली में मकान के बंद कमरे से धुआं निकलते देख पड़ोसियों को आग लगने का संदेह हुआ। उन्होंने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। जब दमकल कर्मियों ने दरवाजा तोड़ा, तो अंदर मालविका का जला हुआ शव जमीन पर पड़ा मिला। पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली, तो अलमारी खुली हुई थी, जिससे आशंका हुई कि लूटपाट के इरादे से हत्या की गई है। जब पुलिस ने अभिषेक से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका फोन बंद मिला, जिससे शक और गहरा गया था।फिलहाल, इस मामले में आरोपित से पूछताछ जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर