सोनपुर मेला प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता: पहले सप्ताह के तीन भाग्यशाली विजेता हुए सम्मानित

पटना, 19 नवंबर (हि.स.)। सारण जिले के सोनपुर मेला क्विज़ प्रतियोगिता के पहले सप्ताह के तीन भाग्यशाली विजेता घोषित कर दिए गए हैं। मशरक के पंकज सिंह, सोनपुर के धीरज कुमार मिश्रा और इसुआपुर के आदित्य राज इस सप्ताह के भाग्यशाली विजेता बने हैं। सभी विजेताओं का चयन एनआईसी में यादृच्छिकीकरण प्रक्रिया के माध्यम से पूरी निष्पक्षता के साथ किया गया।

जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों को सोनपुर मेला की विशेषताओं, इतिहास और परंपराओं से जोड़ना है। प्रतियोगिता के तहत जिला प्रशासन, सारण के आधिकारिक फेसबुक पेज पर मेला थीम से जुड़े प्रश्न सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन पूछे जा रहे हैं। सही जवाब देने वालों में से हर सप्ताह तीन भाग्यशाली विजेता चुने जाते हैं।

पहले सप्ताह के इन चयनित विजेताओं को सोनपुर मेला के मुख्य मंच पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सोनपुर के धीरज कुमार मिश्रा और इसुआपुर के आदित्य राज को प्रशस्ति पत्र और पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। मशरक के पंकज सिंह को भी विजेताओं की सूची में शामिल करते हुए बधाई दी गई।

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और सोनपुर मेला की सांस्कृतिक धरोहर के बारे में अपनी जानकारी को समृद्ध करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त

   

सम्बंधित खबर