सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ में एएमसीएच में क्षमता विस्तार की आधारशिला रखी
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

नई दिल्ली, 04 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मंगलवार को डिब्रूगढ़ में असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एएमसीएच) परिसर के भीतर विकसित होने वाले 37 बिस्तरों वाले रोगी देखभाल केबिन सुविधा ब्लॉक की आधारशिला रखी। ये चार मंजिला सुविधा केंद्र 8.89 करोड़ रुपये के निवेश से विकसित किया जाएगा।
पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने जारी एक बयान में बताया कि रोगियों के लिए उन्नत चिकित्सा देखभाल के साथ एएमसीएच परिसर के भीतर विकसित होने वाले 37 बिस्तरों वाले ये केबिन चार मंजिलों में मौजूद होंगे। इसके लागत में ऑयल इंडिया लिमिटेड अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के हिस्से के रूप में भागीदार होगी।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के तहत, भारत में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में जबरदस्त बदलाव आया है, जिसने इसे समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए प्रभावी बना दिया है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान आरोग्य भारत, देश के स्वास्थ्य देखभाल परिदृश्य को किफायती, सुलभ और विश्वस्तरीय रूप में बदल रहा है। विकसित भारत की शुरुआत स्वस्थ भारत से होती है। हम देश के हर नागरिक के लिए बेहतर स्वास्थ्य देखभाल पर ज़ोर दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के दृष्टिकोण को हासिल करने के लिए स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्टता महत्वपूर्ण है।''
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर