वाहन लुटेरों का गढ़ बनता जा रहा बाराबंकी जिला

बाराबंकी 9 फ़रवरी (हि.स.)।बाराबंकी/अपडेट।राजधानी लखनऊ से सटा बाराबंकी जिला इस समय चार पहिया व दोपहिया वाहनों के लूट का गढ़ बनता जा रहा है। हालांकि एसपी बाराबंकी दिनेश सिंह की पुलिस तमाम मामलों का खुलासा भी कर रही है। पुलिस द्वारा अपराधियों के लगातार एनकाउंटर भी किए जा रहे हैं लेकिन तब भी बाराबंकी जिला, वाहनों के लूट का केंद्र बन गया है।* राजधानी समेत अन्य जिलों के अपराधी यहां आकर घटना को अंजाम देकर चलता बनते है। अभी कुछ दिन पहले जिले के सफदरगंज थाने के निवासी अर्टिगा कार चालक पंकज कुमार की वाहन लूट के बाद हत्या कर दी गई। काफी खोजबीन के बाद उसमें शामिल 5 अपराधियों को तो बाराबंकी पुलिस अरेस्ट कर जेल भेज पाई लेकिन पुलिस को अभी भी मृतक अर्टिगा चालक के शव की तलाश है। कोतवाल सफदर गंज में बताया कि मृतक का शव अपराधियों ने शारदा नहर में फेंक दिया था। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है,जो इसमें शामिल अपराधी जेल गए हैं, उन्हें रिमांड पर लाकर पूछताछ की जाएगी। हालांकि इसी गिरोह के 5 अपराधियों काे रायबरेली पुलिस ने पहले ही पकड़ कर जेल भेज दिया था। जो वाहन बुक कराकर बाहर ले जाते थे, फिर ड्राइवर को बंधक बनाकर छोड़ देते और वाहन लेकर फरार हो जाते थे। इसी गिरोह के पांच सदस्यों को बाराबंकी पुलिस ने भी पकड़कर वाहन चालक पंकज की हत्या का खुलासा किया, लेकिन शव बरामद न होने से पूरा मामला अभी नहीं खुल पाया है। कोतवाल का कहना है कि जल्द ही इस मामले से संबंधित और भी कई खुलासे किए जायें

ज्ञात हो कि सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम दादरा निवासी 41 वर्षीय पंकज कुमार पुत्र प्रेमशंकर अर्टिगा कार नंबर यूपी 32 वी एन 6387 का चालक है, जो गत 24 जनवरी को गाेरखपुर बुकिंग को लेकर निकला था। कई दिन बाद भी वापस न आने से चिंतित लापता वाहन चालक के पिता प्रेमशंकर ने 27 जनवरी को थाना सफदरगंज मे गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुमशुदा की तलाश में जुटी सफदरगंज पुलिस स्वाट एवं सर्विलांस टीम को पता चला कि नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गदिया निवासी प्रमोद सैनी उर्फ सैमू,राजू गौतम,मो. हसीब अपने साथी शुभम मिश्रा उर्फ शिंटू निवासी तकरोही थाना इन्दिरानगर, उदय प्रताप सिंह निवासी शाहपुर थाना चेनारी जनपद रोहतास बिहार, आशुतोष निवासी बरियारपुर थाना इलिया जनपद चन्दौली, निकेत कुशवाहा निवासी नौनापार थाना भटनी जनपद देवरिया, गौरव सिंह निवासी आलमचन्दपुर काशीराम आवास अकबरपुर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात, मो. वसीम पुत्र निवासी काजीबेहटा थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी, नूरसीद पुत्र टियरी मछरोली थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर ने आर्टिका गाड़ी को गोरखपुर के लिए बुक कराया था। जिनके द्वारा गुमशुदा पंकज कुमार की रास्ते में हत्या कर शव को इन्दिरा नहर में फेंक दिया गया।

गुमशुदा की हत्या किये जाने की पुष्टि होने के बाद आरोपियों की तलाश में लगी सफदरगंज टीम ने मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से घटना का खुलासा करते हुए मो. वसीम, निकेत कुशवाहा, आशुतोष कुमार, नूरसीद अली व गौरव सिंह को रहरामऊ पुलिया के पास से गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लूटी गयी दो अर्टिगा कार नंबर 32 वी एन 6387 व जनपद रायबरेली से लूटी गयी अर्टिगा कार नंबर यूपी 32 एन 8092 व एक पुराना कंबल बरामद किया है।

पुलिस पूछताछ में उदय प्रताप ने बताया कि वह एक स्टूडेन्ट है जो एम हाइट अपार्टमेन्ट, तिवारीगंज लखनऊ में किराये के मकान में रहता था और उसका रूम पार्टनर शुभम मिश्रा जो कि गाड़ी चलाने का काम करता है। उदय प्रताप का रिश्तेदार आशुतोष व आशुतोष का दोस्त निकेत दोनों अक्सर उदय से मिलने उसके रूम पर आते थे, जहां पर शुभम से जान पहचान हुई एवं अन्य आरोपी शुभम के मित्र हैं जो सभी उदय के रूम पर एकत्रित होकर शराब पार्टी करते एवं साथ में घूमने जाया करते थे।आरोपियों का शराब पार्टी व घूमने के खर्च में अत्यधिक व्यय होने लगा और रूपये की कमी को पूरा करने के लिए बुकिंग करने के बाद वाहनों को लूटने लगे।

घटना मे शामिल 5 आरोपियों को चार दिन पूर्व रायबरेली हरचंदपुर पुलिस भेज चुकी है जेल

रायबरेली से अर्टिगा कार लूटने के मामले मे हरचंदपुर रायबरेली पुलिस ने गत 30 जनवरी को अभियुक्त प्रमोद सैनी, राजू गौतम, मो. हसीब, शुभम मिश्रा, उदय प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज जा चुकी है। लूटी गई दोनों अर्टिगा कार को बेचने के लिए कस्बा जैदपुर जा रहे थे कि रहरामऊ पुलिया के निकट से पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

   

सम्बंधित खबर