औरैया में सपा नेता ने जहर खाकर दी जान

औरैया, 01 जून (हि.स.)। अजीतमल तहसील के गांव असेबटा के प्रधान और प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव उर्फ गुड्डू का रविवार सुबह सैफई मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया। शनिवार शाम को उन्होंने गांव के बाहर जहरीला पदार्थ का सेवन किया। हालत बिगड़ने पर उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। गंभीर स्थिति में डॉक्टरों ने उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां पर इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

प्रदीप यादव समाजवादी पार्टी में युवजन सभा के जिला अध्यक्ष रह चुके थे। वह सपा नेता शिवपाल यादव के करीबी माने जाते थे। उनकी मृत्यु के कारणों पर स्थानीय लोगों ने चुप्पी साध रखी है। इस घटना से पूरे जनपद में शोक की लहर है। इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि अगर परिवार की ओर से काेई तहरीर मिलती है ताे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

   

सम्बंधित खबर