सक्सेस टॉक्स में स्पीकर्स ने अपनी कहानियों से जनता में भरा जोश
- Admin Admin
- Mar 06, 2025

बीकानेर, 6 मार्च (हि.स.)। बॉलीवुड फिल्म छपाक फेम एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी ने कहा कि उस व्यक्ति ने सरेआम मेरे चेहरे पर एसिड फेंक दिया। उसने मेरी शक्ल बदल डाली, लेकिन मेरा मन नहीं। मैंने उस वक्त उस आदमी को 10 साल की सजा दिलवाई, जब देश में इस पर कोई क़ानून भी नहीं बना था। …और आज मैं जिस मुकाम पर हूं, वो उस आदमी के लिये किसी फांसी की सज़ा से कम नहीं है। इतना कहते ही रवींद्र रंगमंच का ओपन थियेटर तालियों से गूंज उठा। ठीक ऐसी ही प्रतिक्रिया सक्सेस टॉक्स के अन्य स्पीकर्स की कहानियों के दौरान देखने को मिली।
बीकानेर के रवींद्र रंगमंच में ख़बर अपडेट द्वारा पॉजीटिव जर्नलिज्म प्रोग्राम- ‘सक्सेस टॉक्स’ का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्तर की 4 वक्ताओं- कालबेलिया नृत्यांगना पद्मश्री गुलाबो सपेरा, एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. कृति भारती और सीनियर एकेडमिशियन डॉ. तनुश्री मुखर्जी ने अपने संघर्ष की कहानियों से ऑडियंस को प्रेरित कर दिया। दाे सेशंस में इस कार्यक्रम के पहले सेशन में सीनियर एकेडमीशियन और कैंसर सर्वाइवर डॉ. तनुश्री मुखर्जी, पद्मश्री से सम्मानित गुलाबो सपेरा, विश्व की 100 प्रभावी महिलाओं में शामिल और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. कृति भारती और एसिड अटैक सर्वाइवर व मोटिवेशनल स्पीकर लक्ष्मी अग्रवाल ने अपनी कहानी ऑडियंस के साथ साझा की। इस दौरान कई बार ऐसे मौक़े जब जनता भाव-विभोर हो गई। कभी तकलीफें सुनकर रो पड़ी तो कभी जोश-जुनून से भर गई। ऑडियंस में सक्सेस टॉक्स को लेकर अच्छा उत्साह देखा गया।
बीकानेर में सक्सेस टॉक्स का यह दूसरा आयोजन था। जिसमें बीकानेर के प्रमुख विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, कोचिंग इंस्टीट्यूट और यूथ समेत बीकानेर की प्रबुद्ध जनता को आमंत्रित किया गया है। शुरुआत में डॉक्यूमेंट्री फिल्म के जरिए ख़बर अपडेट के पत्रकारिता में किये गये नवाचारों को दिखाया गया।
इसके बाद लालेशवर महादेव के महंत विमर्शानंद गिरि ने अपने उद्बोधन के माध्यम से ‘सक्सेस’ की असली परिभाषा से सबको अवगत करवाया।
इंटरेक्शन सेशन में सक्सेस टॉक्स के फाउंडर सुमित शर्मा ने स्पीकर्स का इंटरव्यू किया और जनता के सवाल स्पीकर्स तक पहुंचाये। सुमित ने बताया कि “पॉजीटिव जर्नलिज्म का यह मंच 2021 में शुरु किया गया था। वहीं, बीकानेर में पहली सक्सेस टॉक्स में पिपलांत्री गांव से पद्मश्री से सम्मानित श्याम सुंदर पालीवाल, बीबीसी की सीनियर जर्नलिस्ट सारिका सिंह और मोटिवेशन स्पीकर रौशन नागर को बुलाया गया था। तब बीकानेर की जनता ने हमें भरपूर प्यार दिया था। इस प्लेटफॉर्म पर अब तक 45 से ज्यादा कहानी सुनवाई जा चुकी है। जिनमें पद्म पुरस्कार से सम्मानित हस्तियों से लेकर कई आईएएस अधिकारी और विभिन्न क्षेत्रों के शीर्षस्थ लोग शामिल हैं। अब हम देश के अन्य शहरों में भी ऐसी टॉक्स का आयोजन रखने जा रहे है, ताकि आम आदमी की सफलता की कहानियों से जनता प्रेरित हो सके, सकारात्मक हो सके।“
इस कार्यक्रम में विधायक जेठानंद व्यास, एमजीएसयू के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित, नवनियुक्त बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, डॉ. हेमंत दाधीच, व्यापारिक संगठनों से जय प्रकाश अग्रवाल, उद्यमी राजेश चूरा, डॉ. ओ. पी. श्रीवास्तव समेत कई क्षेत्रों के प्रतिनिधियों और शहर के प्रबुद्ध लोगों ने शिरकत की। अंत में कार्यक्रम संयोजक आरजे रोहित शर्मा ने पधारे हुए सभी स्पीकर्स, बीकानेर की जनता और गणमान्य लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव