चम्पावत में 25 सितंबर को विशेष स्वच्छता अभियान, नागरिकों से सहभागिता की अपील
- Admin Admin
- Sep 23, 2025

चंपावत, 23 सितंबर (हि.स.)। स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद चम्पावत 25 सितंबर को एक विशेष वृहद स्वच्छता अभियान आयोजित करने जा रही है। यह कार्यक्रम एक दिवस, एक घंटा, एक साथ थीम पर आधारित होगा।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद,भारत त्रिपाठी ने बताया कि यह अभियान सुबह 7 बजे से 9 बजे तक चलेगा, जिसकी शुरुआत गांधी मूर्ति (मुख्य बाजार) से होकर जीआईसी चौराहे तक की जाएगी। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के सभी अधिकारी-कर्मचारियों और पर्यावरण मित्रों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
उन्होंने कहा कि यह केवल सफाई का कार्यक्रम नहीं, बल्कि नागरिकों को स्वच्छता की जिम्मेदारी का बोध कराने का सामूहिक प्रयास है।जब सभी लोग मिलकर एक ही समय पर स्वच्छता का संकल्प लेंगे, तो इसका व्यापक संदेश पूरे जनपद में प्रसारित होगा।
नगर पालिका परिषद ने सभी विभागों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यापारिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आम नागरिकों से बढ़-चढ़कर भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल सरकार या नगरपालिका की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी



