मतदाता के रूप में पंजीकरण कर युवा अपना पहला फर्ज निभाएं : निर्वाचन विभाग
- Admin Admin
- Nov 19, 2024
-विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसएसआर) कार्यक्रम-2025
जयपुर, 19 नवंबर (हि.स.)। निर्वाचन विभाग के अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में युवाओं के बीच मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया का प्रचार करने के लिए अभियान चला रहा है। उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी सोमदत्त दीक्षित ने मंगलवार को जयपुर स्थित पूर्णिमा विश्वविद्यालय और पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज में युवाओं को संबोधित करते हुए यह बात कही।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन की पहल पर इन शिक्षण संस्थानों में मतदाता सूचियों में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसएसआर) अभियान-2025 के तहत आयोजित इन कार्यक्रमों में निर्वाचन विभाग की संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पारीक, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) जयपुर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एसीईओ) जयपुर जिला परिषद शेरसिंह लुहाड़िया और उप महानिरीक्षक (मुद्रांक एवं पंजीयन) जयपुर गोवर्धनलाल शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।
इन कार्यक्रमों में पोद्दार कॉलेज समूह के चेयरपर्सन आनंद पोद्दार और प्राचार्य प्रवीण स्वामी, पूर्णिमा विश्वविद्यालय के डीन राकेश गुप्ता ने भी भागीदारी की और भविष्य में छात्र-छात्राओं के बीच मतदान तथा चुनाव प्रक्रिया के बारे में जागरूकता संबंधी आयोजन करने की प्रतिबद्धता जताई। इस दौरान जयपुर के हवामहल, सिविल लाइन्स, किशनपोल, मालवीय नगर, आदर्श नगर एवं बगरू निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाता रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा निर्वाचन विभाग के राज्य स्तरीय अधिकारी और बीएलओ भी उपस्थित थे।
एडीएम आशीष कुमार ने विद्यार्थियों से कहा कि सभी युवाओं को नागरिकों के रूप में अपने अधिकारों के बारे में जागरूक रहना चाहिए। उन्हें अपने अधिकार की मांग के साथ ही अपनी जिम्मेदारियां भी समझना और उन्हें निभाना चाहिए। निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस क्रम में सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाएं और चुनाव के दौरान मतदान करें। उप महानिरीक्षक शर्मा ने कहा कि देश की लोकतान्त्रिक व्यवस्था को मजबूत करने और नीति-निर्माण में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सरकार में अपने प्रतिनिधियों को चुनकर भेजने के लिए पहला और आवश्यक कदम है।
एसीईओ लुहाड़िया सहित निर्वाचन विभाग के प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने तथा परिवारजनों और दोस्तों आदि के नाम भी मतदाता सूचियों में दर्ज करवाएं या पहले से दर्ज नामों में जरूरी संशोधन करवाकर इन सूचियों को दुरुस्त रखने में विभाग की सहायता करें। उन्होंने मतदाता सूचियों में विद्यार्थियों के नाम जोड़ने और उसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए स्मार्टफोन पर वोटर हेल्पलाइन एप (वीएचए) डाउनलोड करवाए तथा इसके जरिए पंजीकरण करवाए। इस कार्य में जयपुर के कई विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ सहित मतदाता रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और अन्य कार्मिकों ने विद्यार्थियों का सहयोग किया।
निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने विद्यार्थियों के समक्ष वीएचए एप सहित भारत निर्वाचन आयोग के सक्षम तथा सी-विजिल एप पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिए। इस दौरान पूर्णिमा विश्वविद्यालय में 800 से अधिक तथा पोद्दार कॉलेज में 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भागीदारी की। विद्यार्थियों ने मतदाता सूचियों, चुनाव और मतदान प्रक्रिया आदि के विषय में प्रश्नोत्तरी में भाग लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित