फारबिसगंज के सोलह पंचायतों के महादलित बस्ती में विशेष शिविर का आयोजन
- Admin Admin
- Apr 19, 2025

अररिया 19 अप्रैल(हि.स.)।
फारबिसगंज प्रखंड के सोलह पंचायतों में शनिवार को डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति जनजाति टोला में विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
सरकार आपके द्वार हर टोला हर परिवार और हरेक की सेवा के मूलमंत्र के तहत लगे विशेष शिविर में पंचायत प्रतिनिधियों को अलावा प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर में लोगों को सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी और योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों से आवेदन लिए।मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य जांच के साथ दवाईयों का वितरण किया गया।
फारबिसगंज के किरकिचिया,रामपुर उत्तर,रामपुर दक्षिण,टेढ़ी मुसहरी,ढोलबज्जा,परवाहा आदि पंचायतों में लगे विशेष शिविर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने योजना से संबंधित जानकारी ली और आवेदन किया।पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव बसाक के नेतृत्व में चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने सैकड़ों लोगों का चिकित्सीय जांच कर उन्हें परामर्श देते हुए दवाईयां दी।
किरकिचिया पंचायत के वार्ड संख्या 13 महादलित टोला में मुखिया प्रतिनिधि कफील अंसारी,वार्ड सदस्य नीरज यादव,ढोलबज्जा पंचायत के सरपंच गुलाबचंद ऋषिदेव,बटुक ऋषिदेव,राजकुमार ऋषिदेव, एएनएम सुचिता कुमारी,सेविका वीणा भारती,आशा दुखनी देवी, शेरून निशा,रुढनी देवी, कारी देवी,कलिया देवी,उमा देवी,विकास मित्र प्रकाश ऋषिदेव,रोजगार सेवक विपिन यादव,जल नल से एख़लाक अहमद,आवास सहायक जितेन्द्र साह ने विशेष शिविर में उमड़ी भीड़ से आवेदन लेने और विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करते नजर आए।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर