प्रदेश में अवैध जल कनेक्शनों को हटाने के लिए चलेगा विशेष अभियान

जयपुर, 11 मार्च (हि.स.)। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने आगामी ग्रीष्म ऋतु में सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए पाईप लाईन से अवैध जल कनेक्शनों का जल संबंध विच्छेद करने के लिए प्रदेश में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये है। जिस पर विभाग द्वारा एक परिपत्र जारी कर विभागीय जल योजनाओं पर वितरण पाईप लाईन से किये गए अवैध जल कनेक्शनों को हटाने एवं नियमित करने के लिए विभागीय अभियंताओं को दिशा-निर्देश जारी किये हैं।

जलदाय मंत्री ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान जल योजनाओं पर अवैध जल कनेक्शनों का जल संबंध विच्छेद किया जाएगा साथ ही नियमित किये जाने का अभियान भी जारी रखा जाएगा। इस दौरान फील्ड के अभियंताओं द्वारा नियमित मॉनिटरिंग करते हुए सघन कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि राईजिंग मैन पाईप लाईन एवं वितरण पाईप लाईन से अवैध कनेक्शनों को हटाये जाने की कार्यवाही की जाएगी एवं संबंधित के विरूद्ध राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धारा के तहत एफ.आई.आर दर्ज करवाई जाएगी।

जलदाय मंत्री ने बताया कि माह अक्टूबर 2024 में शुरू किये गए विशेष अभियान के दौरान एवं अब तक चिन्हित किये गए अवैध जल संबंधों को विच्छेद किया गया है उनकी नियमित मॉनिटरिंग किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन अवैध जल संबंधों को नियमित नहीं करवाया गया है तो उन्हें नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने बताया कि संबंधित द्वारा नोटिस जारी होने के बाद भी पेनल्टी जमा करवाकर जल संबंध नियमितिकरण नहीं करवाया है तो उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाने की कार्यवाही की जाए।

जलदाय मंत्री ने बताया कि अभियान के दौरान नियमित रूप से पाईप लाईनों की पेट्रोलिंग कर अवैध कनेक्शनों को हटाने एवं जल राशि की चोरी को रोकने की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान अवैध कनेक्शन करने एवं जल राशि की चोरी के कृत्य में संचालन एवं संधारण एजेंसी के कर्मचारी अथवा विभागीय कर्मचारी लिप्त पाये जातें हैं तो उनके विरूद्ध भी एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि नियमित एवं परियोजना क्षेत्रों के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अपने अधीन वृत कार्यालयो के द्वारा की जा रही कार्यवाही की साप्ताहिक समीक्षा कर नियमित रिपोर्ट संबंधित मुख्य अभियंता को प्रस्तुत करेंगे।

उल्लेखनीय है कि विभागीय जल योजनाओं पर वितरण पाईप लाईन से किये गये अवैध जल कनेक्शनों को हटाने एवं नियमित करने के लिए विशेष अभियान माह अक्टूबर 2024 में शुरू किया गया था। अभियान के दौरान 66 हजार 751 अवैध कनेक्शन चिन्हित किए गए एवं 3 हजार 20 कनेक्शनों को नियमित कर 61 हजार 253 कनेक्शनों का जल संबंध विच्छेद किया गया था। अभियान के दौरान 84.44 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूल कर 33 एफआईआर दर्ज करवाई गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

   

सम्बंधित खबर