
जयपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। हनुमान जन्मोत्सव पर प्रदेशभर के मंदिरों में विशेष आयोजन हो रहे है। प्रदेश के मेहंदीपुर धाम पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए, वहीं भक्तों की भीड़ को देखते हुए सालासर बालाजी में आधी रात मंदिर के पट खोले गए।
भीलवाड़ा में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर 11 किलो का केक काटा गया।
जयपुर के काले हनुमान मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी। जोधपुर में मंशापूर्ण हनुमान को 1111 मीटर की पाग धारण करवाई गई। कोटा में भी सुबह सात किलोमीटर लंबी शोभायात्रा निकाली गई।
जयपुर में खोले के हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया।
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने विधि विधान से पूजा- अर्चना की। उनके साथ पूर्व सांसद रामचरण बोहरा भी मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रभु की महाआरती की गई। प्रभु के दर्शन करने भक्तों की भीड़ उमड़ी और जयकारों की गूंज रही।
जोधपुर में करीब 180 वर्ष प्राचीन दक्षिण मुखी हनुमानजी की प्रतिमा का विशेष श्रंगार किया गया।
प्रभु को 50 से अधिक सवा मणि का भोग लगाया गया। उदयपुर के बदनोर की हवेली स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में विशेष आयोजन हुए।
मेहंदीपुर बालाजी धाम में हनुमान जन्मोत्सव की धूम रही।
यहां भक्तों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।
मंदिर परिसर में देशभर से आए भक्तों ने जयकारे लगाए। महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज की ओर से महा आरती की गई।
सीकर में रानी सती चौराहे के पास भगवान हनुमान के जन्मोत्सव की शोभायात्रा में मधुमक्खियां ने लोगों पर हमला कर दिया।
घटना के बाद एक बार मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचे।
इनमें पांच लोगों को सिटी डिस्पेंसरी पर लाया गया। इसके अलावा चार लोगों को कल्याण हॉस्पिटल ले जाया गया।
कोटा शहर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह श्रीरंगबाड़ी बालाजी मंदिर से गोदावरी धाम तक करीब सात किलोमीटर तक मनोकामना पूर्ण पदयात्रा निकाली गई। भीलवाड़ा में संकट मोचन हनुमान मंदिर में महंत बाबूगिरी के सानिध्य में हनुमानजी महाराज को 2500 किलो गुलाब जामुन का महाभोग लगाया गया। हनुमान जयंती के अवसर पर रामदेवरा (पोकरण/जैसलमेर) के पंचायत चौक स्थित हनुमान मंदिर में आयोजन किया गया।
इस मौके पर भगवान हनुमान को 551 किलो का विशाल रोट (प्रसादी रोटी) चढ़ाया गया। यह विशाल रोट तीन दिनों में तैयार किया गया।
रोट निर्माण में लगे अशोक चुरा ने बताया कि इसमें 251 किलो आटा, 150 किलो घी, 100 किलो शक्कर, 100 किलो दूध, 50 किलो मेवा और एक किलो इलायची का प्रयोग किया गया है।
सालासर में हनुमान जयंती के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष सत्य प्रकाश पुजारी ने बताया कि भीड़ को देखते हुए शुक्रवार रात दाे बजे ही मंदिर के पट खोल दिए गए थे। देशभर से श्रद्धालु सालासर पहुंचकर बालाजी महाराज के दर्शन कर रहे हैं। साथ ही, संत-महात्मा मोहनदास महाराज के धूणे पर श्रद्धा से रुककर माथा टेक रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित