रामेश्वरम-मदुराई के लिए विशेष तीर्थ यात्रा ट्रेन रवाना

जोधपुर, 05 सितम्बर (हि.स.)। राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 के अंतर्गत इस वर्ष की पहली विशेष ट्रेन आज दोपहर भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से पवित्र तीर्थस्थल रामेश्वरम तथा मदुरई के लिए रवाना हुई। देवस्थान एवं पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत तथा राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने इस अवसर पर उपस्थित रहकर वरिष्ठ नागरिकों को शुभकामनाएं दी और ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

देवस्थान विभाग जोधपुर के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल ने बताया कि इस यात्रा में करीब 676 यात्री शामिल हो रहे है। यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु एक ट्रेन प्रभारी, प्रत्येक कोच में दो सरकारी कर्मचारी अनुरक्षक के रूप में तथा एक चिकित्सक व दो नर्सिंग कर्मचारी साथ है। यात्रा पूरी तरह नि:शुल्क है तथा भोजन, आवास एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग द्वारा सुनिश्चित की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर