बलिदानी ग्रंथी सिंह व साथियों की आत्मा की शांति के लिए विशेष अरदास का आयोजन
- Admin Admin
- May 11, 2025
जयपुर, 11 मई (हि.स.)। जयपुर के अंबाबाड़ी स्थित पानीपेच के गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में पुंछ (जम्मू-कश्मीर) स्थित गुरुद्वारे पर पाकिस्तान सेना द्वारा किए गए कायराना हमले में बलिदान हुए ग्रंथी सिंह एवं उनके साथियों की आत्मा की शांति के लिए विशेष अरदास का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर गुरुद्वारा समिति के सचिव सरदार गुरमीत सिंह एवं राजस्थान अल्पसंख्यक बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सरदार जसवीर सिंह उपस्थित रहे। उन्हाेंने बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस बर्बर कृत्य की कड़ी निंदा की तथा देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए सामूहिक सजगता एवं एकजुटता का आह्वान किया।
गुरुद्वारा परिसर में उपस्थित संगत ने नम आंखों से हुतात्माओं को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के लिए साहस व सांत्वना की प्रार्थना की। इस कार्यक्रम में संघ के महानगर सह कार्यवाह सरदार रूप सिंह के साथ बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक, सिख समाज के सदस्य व श्रद्धालु उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित



