टीकाकरण से वंचित बच्चों के लिए विशेष टीकाकरण ड्राइव 24 जुलाई को
- Admin Admin
- Jul 21, 2025
जयपुर, 21 जुलाई (हि.स.)। जिले में टीकाकरण से वंचित बच्चों के लिए गत 14 जुलाई से विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी 24 जुलाई को जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों व आंगनबाड़ी केंद्रों में विशेष टीकाकरण ड्राइव आयोजित कर टीकाकरण से छूटे बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में आयोजित होने वाली विशेष टीकाकरण ड्राइव में अधिकाधिक वंचित बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प्रथम) डॉ. रवि शेखावत और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (द्वितीय) डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि टीकाकरण से वंचित बच्चों के लिए गत 14 जुलाई से जिले में चलाए विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशन में आगामी 24 जुलाई को जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों व आंगनबाड़ी केंद्रों में विशेष टीकाकरण ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। इसमे जिले के अधिक से अधिक वंचित बच्चों का टीकाकरण कर पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में एंट्री करवाई जाएगी। साथ ही 22 जुलाई को जिले में जन-जागरूकता रैलियों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण उन्हें आजीवन कई बीमारियों से बचाकर रखता है। ये टीके बच्चों को 11 बीमारियों यथा पोलियो, निमोनिया, टीबी, टिटनेस, हेपेटाइटिस बी, मेनिनजाइटिस, गलघोंटू, खसरा, रूबेला, काली खांसी, रोटावायरस दस्त जैसी बीमारियों से सुरक्षित रखते हैं। उन्होंने समस्त जिले वासियों से अपील करते हुए कहा की आगामी 24 जुलाई को विशेष टीकाकरण ड्राइव में अभिभावक टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण अवश्य कराएं और उनके स्वस्थ भविष्य की राह प्रशस्त करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



