धमतरी, 1 जनवरी (हि.स.)। नववर्ष के आगमन पर एक जनवरी को मेनोनाईट चर्च में प्रभु यीशु मसीह की विशेष प्रार्थना हुई। इस दौरान समाज के लोग काफी संख्या में उपस्थित थे।
सुंदरगंज मेनोनाइट चर्च में नया साल जीवन में खुशियां लेकर आए और सभी के जीवन में उत्साह का संचार हो। इस भाव को लेकर प्रभु यीशु मसीह की प्रार्थना की गई। संडे स्कूल के बच्चों तथा महिला समूह समूह एवं क्वायर की ओर से विशेष गीत का कार्यक्रम हुआ। अंग्रेजी नववर्ष के पहले दिन सुंदरगंज मेनोनाइट चर्च में सुबह साढ़े नौ बजे आराधना प्रारंभ हुई। जो लगभग तीन घंटे चली। पादरी आशीष मिलाप, दीपक मसीह, सेवक अनिलराघवा, सेविका अर्चना नेताम, सेवक एस सी खिष्टी के मार्गदर्शन में विशेष प्रार्थना की गई। पश्चात क्वायर द्वारा दो गीत गाए गए। बाइबिल से शास्त्र पठन, यशब मसीह ने किया। उत्तरवादी पाठ विश्वास पठन एवं प्रभु की प्रार्थना सेवक अनिल राघवा ने पूर्ण की। कलिसियाई प्रार्थना पादरी आशीष मिलाप ने की। भेंट अर्पण की प्रार्थना सेवक किरण जानसन ने किया। प्रार्थना एवं अंतिम आशीष पादरी आशीष के द्वारा पूर्ण की गई। शहर के सुंदरगंज मेनोनाइट चर्च के अलावा चर्च आफ गाड डाके बंगला वार्ड, चर्च आफ इनोवेन्ट टिकरापारा, लैंपस फार क्राइस्ट सोरिद, सेंटमेरी कैथोलिक चर्च रुद्री सहित विभिन्न चर्च में भी प्रभु यीशु मसीह की प्रार्थना हुई। चर्च में डा संदीप पटोंदा, डॉ. नीरज नेताम, वालेस चरण, कल्याण मसीह, शैलेन्द्र पाल, प्रणय लाल, अनिल, नरोत्तम, सपना पाल, ईडी मसीह, मार्विन चरण, अनुराग मसीह, सरिता असाई, डॉ. विक्टर, सीनू मसीह, अनिता लाल, सेविका थेलमा माहतो, स्वपनिल सोनवानी, सेविका शैलजा सोनवानी, राकेश सालोमन, नीता सालोमन, पीके सिंग सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा