सुदर्शनालय में नारद जयन्ती पर व्याख्यान, पत्रकार सम्मान और पुरस्कार वितरण
- Admin Admin
- Jun 01, 2025
गुवाहाटी, 1 जून (हि.स.)। नारद जयन्ती के उपलक्ष्य में रविवार को विश्व संवाद केन्द्र, असम के तत्वावधान में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महानगर के बरबारी स्थित 'सुदर्शनालय' सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 'देवर्षि नारद जयन्ती पुरस्कार-2025' प्रदान किया गया। इसके साथ ही तीन वरिष्ठ पत्रकारों को विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में नारद जयन्ती के संदर्भ में एक विशेष भाषण सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं एसवीटीवी के संपादक हर्षवर्धन त्रिपाठी उपस्थित रहे। उन्होंने आधुनिक पत्रकारिता, इसकी मर्यादा और कार्यशैली पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही मातृभाषा के प्रयोग और उसकी मधुरता पर बल देते हुए कहा कि मातृभाषा में बात करना अन्य भाषाओं का अपमान नहीं है। एक व्यक्ति जितनी भाषाएं सीख सकता है, उतनी सीखना या जानना अच्छा होता है।
इस अवसर पर 'देवर्षि नारद जयन्ती पुरस्कार-2025' से असम के वरिष्ठ बाल साहित्यकार तथा 'मौचाक' पत्रिका के संपादक शांतनु तामुली को सम्मानित किया गया। वहीं, नारद जयन्ती के अवसर पर असम के तीन पत्रकारों - 'असमिया खबर' के वरिष्ठ उप संपादक हिमांशु पाठक, 'प्राग न्यूज' के इनपुट एडिटर दिगंत सहरिया और 'नियमिया बार्ता' के स्टाफ रिपोर्टर खनिन डेका - को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



