तेज रफ्तार कार खाई में पलटी, बाल-बाल बचे श्रद्धालु

मीरजापुर, 9 फ़रवरी (हि.स.)। अहरौरा-जमुई रोड पर स्थित भगोतीदेई नहर के पास रविवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। जमुई से अहरौरा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसा कार चालक को नींद आने के कारण हुआ। गनीमत रही कि कार में सवार चारों लोग सुरक्षित बच गए।

रविवार सुबह छत्तीसगढ़ के विलासपुर निवासी धर्मेंद्र सिंह चौहान (56) अपनी कार से परिवार के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान से लौट रहे थे। उनके साथ ममता चौहान, अभिजीत सिंह (25) और अनिरुद्ध सिंह (28) भी कार में सवार थे। जैसे ही कार भगोतीदेई नहर के पास पहुंची, चालक धर्मेंद्र सिंह को झपकी आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत सहायता की और क्रेन की मदद से कार को खाई से बाहर निकाला। राहत की बात यह रही कि कार में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। बाद में वे सभी अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर