तेज रफ्तार ट्रैवलर बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, अधेड़ की मौत, भाई गंभीर

मीरजापुर, 19 फ़रवरी (हि.स.)। चील्ह थाना क्षेत्र के मीरजापुर-औराई मार्ग पर मझगवां गांव के पुराना बाड़ा स्थित शास्त्री सेतु के पास तेज रफ्तार ट्रैवलर बस ने बाइक सवार दो भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 52 वर्षीय राकेश कुमार पांडेय की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि उनके बड़े भाई माता प्रसाद पांडेय गंभीर रूप से घायल हैं और मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है।

घटना मंगलवार देर रात की है, जब पड़री थाना क्षेत्र के अठपेड़ा गांव निवासी राकेश कुमार पांडेय और माता प्रसाद पांडेय बारात से लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही मध्य प्रदेश नंबर की ट्रैवलर बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने बस और चालक को हिरासत में लेते हुए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां बुधवार सुबह राकेश ने दम तोड़ दिया। मृतक के बेटे अजय पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर