स्पाइसजेट एक फरवरी से चेन्नई से प्रयागराज के लिए भरेगी सीधी उड़ान
- Admin Admin
- Jan 25, 2025
चेन्नई/नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.)। बजट एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट एक फरवरी से चेन्नई से प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान भरेगी। साथ ही महाकुंभ के लिए 27 फरवरी तक रोजाना अपनी उड़ान सेवा संचालित करेगी।
कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि स्पाइसजेट एयरलाइन प्रयागराज-चेन्नई और प्रयागराज-हैदराबाद के बीच सीधी उड़ान संपर्क शुरू करेगी। महाकुंभ में भाग लेने के इच्छुक यात्रियों की सेवा करने के लिए यह फैसला लिया है। चेन्नई और हैदराबाद से प्रयागराज के लिए विशेष उड़ानें एक से 27 फरवरी तक संचालित की जाएंगी। प्रयागराज के लिए गुवाहाटी से ऐसी ही सेवाएं 11 से 28 फरवरी तक चलाई जाएंगी।
स्पाइसजेट के मुख्य व्यवसाय अधिकारी देबोजो महर्षि ने कहा कि कंपनी महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को निर्बाध उड़ान मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। एयरलाइन दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर और बेंगलुरु से और ज्यादा उड़ानें जोड़कर प्रयागराज के लिए अपनी दैनिक सेवाओं को बढ़ाएगी। महर्षि ने कहा कि गुवाहाटी, चेन्नई और हैदराबाद से सीधी उड़ानों और बढ़े हुए फेरों के साथ हमारा लक्ष्य देशभर के भक्तों के लिए यात्रा को सुविधाजनक और सुलभ बनाना है।
उल्लेखनीय है कि स्पाइसजेट चेन्नई से प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान शुरू करने वाली पहली एयरलाइन है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर