गौ सेवा के विशेष वर्ग में जुटे देशभर के कार्यकर्ताओं ने लिया प्रशिक्षण

लखनऊ, 18 अक्टूबर (हि.स.)। गौ सेवा के विशेष प्रशिक्षण वर्ग में देशभर से आए किसान एवं प्रांतीय कार्यकर्ताओं ने पांचवें दिन अलग-अलग टोली बनाकर गोबर से निर्मित सामग्री बनाने का प्रशिक्षण लिया। इस अवसर पर गौसेवा के अखिल भारतीय प्रशिक्षण प्रमुख के.ई.एन.राघवन ने जैविक खाद, धूप बत्ती, अमृत धारा सहित गोबर से निर्मित वस्तुओं को बनाना सिखाया।

लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र के बिन्दऊआ में प्रकृति भारतीय गौशाला में लगे विशेष प्रशिक्षण वर्ग में देशभर से प्रांत स्तरीय कार्यकर्ता जुटे हैं। गतिविधि गौ सेवा के अखिल भारतीय सह संयोजक प्रचारक नवल पूरे समय विशेष प्रशिक्षण वर्ग में बने हुए हैं। वहीं अखिल भारतीय संयोजक प्रचारक अजीत महापात्र वर्ग के शुरुआती सत्र में हिस्सा लेकर कर जा चुके हैं। अवध प्रांत के प्रांत संयोजक प्रचारक सर्वजीत विशेष प्रशिक्षण वर्ग से जुड़ी वयवस्थाओं में पूरी ऊर्जा के साथ जुटे हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर