महिलाओं के समर्थन ने बिहार विधानसभा चुनाव में विकास और सुशासन की मुहर लगाई : अंजुम आरा
- Admin Admin
- Nov 15, 2025
पटना, 15 नवंबर (हि.स.)। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम यह साफ दर्शाते हैं कि इस बार महिलाओं ने रिकाॅर्ड स्तर पर मतदान किया है। यह सहभागिता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वसनीय, संवेदनशील और विकास-केंद्रित नेतृत्व में उनके गहरे विश्वास का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में मिली ठोस उपलब्धियों ने उन्हें मतदान प्रक्रिया में और अधिक सक्रिय बनाया। पंचायतों में 50ः आरक्षण, साइकिल एवं छात्रवृत्ति योजनाएँ, जीविका समूहों का विस्तार और महिला सुरक्षा तंत्र - इन सभी योजनाओं से महिलाओं को सीधा लाभ पहुंचा जिससे समाज में मौन क्रांति आई।
अनेक क्षेत्रों में महिला मतदान प्रतिशत पुरुषों से अधिक रहा, जो इस बात का संकेत है कि महिलाओं ने विकास, स्थिरता और सुशासन के पक्ष में मतदान किया है। यह परिवर्तन न केवल लोकतांत्रिक जागरूकता का संकेत है, बल्कि यह बताता है कि बिहार की महिलाएं सामाजिक, विकासात्मक और नीतिगत मुद्दों को लेकर पहले से कहीं अधिक सक्रिय और सजग हो चुकी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी



