खेल मंत्री गौरव गौतम ने पलवल वासियों से जल निकासी व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए मांगा सहयोग
- Admin Admin
- Apr 13, 2025

पलवल, 13 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा सरकार में खेल मंत्री गौरव गौतम ने रविवार को पलवल की मोती कॉलोनी में बहुप्रतीक्षित नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्हाेंने कहा कि इस नाले के निर्माण से क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग का समाधान होगा, जिससे जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी। स्वच्छता एवं जनस्वास्थ्य को मजबूती मिलेगी।
उन्होंने कहा कि हर मोहल्ले, हर गली तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना और ‘सबका साथ- सबका विकास' के मूल मंत्र को साकार करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। खेल मंत्री गौरव गौतम ने जनस्वास्थ्य विभाग व सिंचाई विभाग को संबंधित नालों के रख रखाव व मानसून के आगमन से पहले नालों की पूर्ण रूप से सफाई करवाने तथा प्रगति कार्यों को गति देने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग पानी की निकासी के लिए पंप सेट का उपयोग करें, जिससे जलभराव की स्थिति से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि जल निकासी प्रणालियों से निकाले गए कूड़े-कचरे का उचित निपटान सुनिश्चित किया जाए और सफाई कार्यों के दौरान यातायात व्यवस्था का भी ध्यान रखा जाए ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे नालों में व उनके आसपास कचरा न डालें और जल निकासी व्यवस्था को सुगम बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन मानसून के दौरान नागरिकों को परेशानी से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है और जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग