भारत बनाम नीदरलैंड्स डेविस कप क्वालिफायर्स: शेड्यूल और टिकट बिक्री का ऐलान

बेंगलुरु, 21 जनवरी (हि.स.)। भारत और नीदरलैंड्स के बीच डेविस कप क्वालिफायर्स राउंड-1 मुकाबले का कार्यक्रम और टिकट से जुड़ी जानकारी आधिकारिक रूप से घोषित कर दी गई है। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला 7 और 8 फरवरी 2026 को खेला जाएगा, जिसमें दो दिनों तक रोमांचक टीम टेनिस देखने को मिलेगा।

दो दिवसीय इस टाई के पहले दिन, शनिवार (7 फरवरी) को दो एकल मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि दूसरे दिन, रविवार (8 फरवरी) को युगल मुकाबले के बाद रिवर्स सिंगल्स होंगे।

मुकाबले से पहले 6 फरवरी 2026 को आधिकारिक ड्रा सेरेमनी आयोजित की जाएगी, जिससे मुकाबले की तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी।

विश्व रैंकिंग में 33वें स्थान पर काबिज भारतीय टीम के सामने कड़ी चुनौती होगी, क्योंकि नीदरलैंड्स की टीम इस समय दुनिया में चौथे स्थान पर है और 2024 डेविस कप की उपविजेता भी रह चुकी है।

भारत की ओर से एकल मुकाबलों में सुमित नागल की अगुआई में दक्षिणेश्वर सुरेश और करण सिंह उतरेंगे, जबकि युगल में युकी भांबरी और ऋत्विक बोल्लिपल्ली जिम्मेदारी संभालेंगे। भारतीय टीम के कप्तान रोहित राजपाल होंगे, जबकि कोच की भूमिका में अशुतोष सिंह रहेंगे।

वहीं, नीदरलैंड्स की टीम एकल मुकाबलों में जेस्पर डी जोंग और गाइ डेन आउडेन पर भरोसा करेगी, जबकि युगल में अनुभवी जोड़ी डेविड पेल और सैंडर एरेंड्स टीम को मजबूती देगी। टीम की कमान कप्तान पॉल हारहुइस के हाथों में होगी।

इस मौके पर केएसएलटीए के मानद संयुक्त सचिव सुनील यजामन ने कहा,“डेविस कप भारतीय टेनिस के लिए हमेशा से खास रहा है। हम इस अहम क्वालिफायर्स मुकाबले के लिए दर्शकों का स्वागत करने को उत्साहित हैं। टिकट बिक्री शुरू हो चुकी है और हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा प्रशंसक स्टेडियम में आकर टीम का समर्थन करें। घरेलू समर्थन डेविस कप में बड़ी भूमिका निभाता है और हमें भरोसा है कि दोनों दिनों में शानदार माहौल बनेगा।”

मैच शेड्यूल:

शनिवार, 7 फरवरी 2026: शाम 4:00 बजे से

(दो एकल मुकाबले)

रविवार, 8 फरवरी 2026: दोपहर 2:00 बजे से

(युगल मुकाबला, इसके बाद रिवर्स सिंगल्स)

टिकट जानकारी:

मुकाबले के टिकट अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं और Ticketgenie प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदे जा सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर