ठंड में श्रीदिगंबर की 17 दिन से अनूठी तपस्या

जोधपुर, 30 दिसम्बर (हि.स.)। शहर के श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के श्री दिगंबर नागराज पूरी महाराज की शीतल जलधारा तपस्या का दूसरा चरण बालोतरा जिले के नागाणा मंदिर के पास चल रहा है। हर दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में शीतल जल से भरे घड़ों के साथ जलधारा तपस्या श्री दिगंबर की ओर से की जा रही है। उनकी तपस्या के दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। आज तपस्या का 17वां दिन संपूर्ण हुआ।

यह तपस्या 25 दिसंबर से दूसरे चरण के रूप में शुरू हुई थी, जिसका समापन 4 जनवरी को होगा। प्रेम सिंह उदावत, गुमान सिंह सिसोदिया, ओमप्रकाश सुथार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। बता दे कि जलधारा तपस्या का पहला चरण भांडू गांव में हुआ था। इससे पहले भी श्री दिगंबर गर्मियों के मौसम में 45 डिग्री से 50 डिग्री तापमान के बीच में अग्नि तपस्या कर चुके हैं। वहीं पूर्व में रामेश्वरम जगन्नाथ पुरी की यात्रा भी 55 दिनों में पैदल तय कर चुके हैं। तपस्या का उद्देश्य सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार और समाज को संगठित करना है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर