अलग अलग स्थानों पर एसएसबी ने तस्करी के 194 लीटर नेपाली शराब और चीनी किया जब्त
- Admin Admin
- Jul 30, 2025
अररिया 30 जुलाई(हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 52वीं वाहिनी के अलग अलग बाह्य सीमा चौकी में तैनात एसएसबी जवानों के द्वारा बुधवार को तस्करी के नेपाली शराब के साथ तस्करी के सात सौ किलो चीनी जब्त किया।
जानकारी एसएसबी 52वीं वाहिनी के कमांडेंट महेन्द्र प्रताप ने दी। बाह्य सीमा चौकी सैदाबाद के जवानों द्वारा 115 लीटर नेपाली शराब, बाह्य सीमा चौकी कुआड़ी के जवानों द्वारा 78.9 लीटर नेपाली शराब और बाह्य सीमा चौकी लैलोखर के जवानों द्वारा एक तस्कर के साथ 700 किलो तस्करी की चीनी जब्त की गई। एसएसबी की ओर से जब्त शराब को जहां मद्य निषेध विभाग के सुपुर्द कर दिया गया।वहीं जब्त चीनी को कस्टम विभाग के हवाले करते हुए तस्कर को उनके सुपुर्द कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



