मणिभूषण श्रीवास्तव कोतवाली रुड़की और आरके सकलानी गंगनहर कोतवाली के प्रभारी बने
- Admin Admin
- May 11, 2025

हरिद्वार, 11 मई (हि.स.)। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने चार निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है। एसएसपी कार्यालय से जारी तबादला सूची के अनुसार गंगनहर कोतवाली की जिम्मेदारी देख रहे अमरजीत सिंह को ज्वालापुर कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। प्रदीप बिष्ट को कोतवाली ज्वालापुर से प्रभारी डीसी आरबी, एसआईएस, सम्मन सेल, सीएम हेल्प लाइन आदि की जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं अब तक यह जिम्मेदारी संभाल रहे मणिभूषण श्रीवास्तव को कोतवाली सिविल लाइंस रुड़की का प्रभारी बनाकर भेजा गया है। आरके सकलानी गंगनहर कोतवाली के प्रभारी बनाए गए हैं। मनीष उपाध्याय को पूर्व में मिले दायित्वों के साथ हाईकोर्ट सेल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला