पूर्णिया पुलिस ने नशा विरोधी सप्ताह की दी सौगात

तस्वीर 2

पूर्णिया, 23 जून (हि.स.)।

पूर्णिया पुलिस द्वारा एंटी ड्रग अवेयरनेश विक के अंतर्गत चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार 2025 की शुरुआत आज प्रभात फेरी के साथ हुई। पुलिस अधीक्षक महोदया ने हरी झंडी दिखाकर इस अभियान का शुभारंभ किया।

प्रभात फेरी में पुलिसकर्मी, स्कूली छात्र, एनसीसी कैडेट्स व समाजसेवी संस्थाएं शामिल रहीं। सभी ने नशे के खिलाफ नारे लगाकर जन-जागरूकता का संदेश दिया।

एसपी महोदया ने कहा, नशा समाज को खोखला कर रहा है। ऑपरेशन प्रहार का उद्देश्य युवाओं को इससे दूर रखना और समाज को सुरक्षित बनाना है।यह अभियान पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से चलता रहेगा

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह

   

सम्बंधित खबर